Crime 24 Tass

पटवारी कार्यालय में चल रही थी “रासलीला” सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

नंदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत पिंपलगांव बनाई स्थित पटवारी कार्यालय में चार दोस्त के साथ पटवारी भगत कर रहा था दारू बाजी और अय्याशी,
गांव वासियों ने रंगे हाथ पकड़ा तीन लोग भागने में रहे सफल भागने वाले 3 लोग पेशे से शिक्षक पटवारी सहित एक दोस्त की गांव वासियों ने की पिटाई।


पटवारी और उसके कुछ दोस्त को एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करते हुए रंगे हाथ गांव वासियों ने पकड़ा बाद में पता चला कि पटवारी भगत और उसके चार दोस्त ने रंग रंगालिया मनाने हेतु एक महिला को पटवारी कार्यालय में लाया था और यह सभी लोग पटवारी कार्यालय में ही शराब पीकर रासलीला मला रही थी गांव वासियों यहां पहुंचते ही तीन शौकीन मौके से भागने में सफल रहे वहीं पटवारी भगत सहित उसका एक दोस्त गांव वासियों के हत्थे चढ़ गए जिनकी संतप्त लोगों ने जमकर पिटाई कर डाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ है।


इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पिंपलगांव बनाई के पटवारी भगत द्वारा अक्सर ही अपने कार्यालय में अपने दोस्त के साथ बैठकर शराब मांस मटन की पार्टी की जाती थी, इस समय उसके साथ कई सरकारी कर्मचारी भी रहा करते थे, जिनमें कई शिक्षकों का भी समावेश है, साथी हमेशा ही शराब और पार्टी में व्यस्त रहने वाले पटवारी भगत द्वारा नागरिकों के सरकारी कामकाज को लेकर टालमटोल वाली नीति अपनाई जाती थी, जिससे लोग बाग त्रस्त चले थे, वहीं इस बार पटवारी भगत ने अपने दोस्त के साथ अय्याशी करने हेतु गत रोज अपने कार्यालय में एक महिला को बुलाया जिसके साथ बैठकर सभी लोग रंगरलिया मना रहे थे।

यह बात ध्यान में आती ही गांव वासियों ने पटवारी कार्यालय पर धावा बोला। फिर गांव वासियों द्वारा शराब के नशे में टुन पटवारी और उनके दोस्त की अच्छी खासी पिटाई होती रही।

crime24tass
Author: crime24tass

Leave a Comment

[espro-slider id=28419]